अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र के शिवपुरा करनोस गांव के निकट खंडहर में एक बुजुर्ग के शव होने की सूचना पर पीसांगन पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पीसांगन चिकित्सालय के मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शिवपुरा करनोस गांव के समीप खंडहर में एक सड़े गले शव की बदबू आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां एक वृद्ध का शव पड़ा दिखाई दिया.
शव की सूचना मिलने पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. इधर सूचना मिलने पर पीसांगन थाना अधिकारी प्रह्लाद सहाय ने पुलिस जापते के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक का शव करीब 5 से 7 दिन पुराना था और पूरी तरह से सड़ा-गला होने के कारण शव को पुलिस पीसांगन चिकित्सालय के मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया. मृतक की शिनाख्त के लिए मृतक के परिजनो को पीसांगन चिकित्सालय में बुलवाया गया.
परिजनों द्वारा मृतक वृद्ध की शिनाख्त शिवपुरा करनोस निवासी कचरू पुत्र लादूराम रैदास 58 वर्ष के रूप में हुई. शिनाख्त होने के बाद पीसांगन पुलिस ने शनिवार को शव का पीसांगन चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पीसांगन पुलिस थाना क्षेत्र में 5 से 7 दिन पुराना सड़ा – गला वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हैरानी की बात यह रही कि इस व्यक्ति की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं है. बताया जा रहा है की वृद्ध कई महिनो तक घर नहीं आता और पुष्कर में होटल ढाबो पर काम करता था. परिजनों ने उसे अंतिम बार 25 अगस्त को देखा था.
पीसांगन पुलिस ने सड़े गले वृद्ध के शव को पीसांगन चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया था. शव पूरी तरह गल चूका था और उससे तेज बदबू फ़ैल रही थी. जिससे पहचान कराना मुश्किल हो गया. मृतक के पुत्रों को बुलाकर शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन शव की हालत इतनी खराब थी कि वे भी पिता की पुष्टि नहीं कर सके.
पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच कर रही है.