अमेठी में अज्ञात महिला का नहर में तैरता मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

 

अमेठी के मोहनगंज स्थित शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है.

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 28 की नहर गोकुला पुल के पास का है. जहां आज सुबह नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण जो अपने खेतों की तरफ गए तो 100 पर नज़र पड़ी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को नहर से बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी.

 

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव का पंचायतनामा भरवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस अब शव का पहचान करायेगी।करीब 72 घंटे महिला के शव को मोर्चरी हाउस के में रखा जाएगा उसके बाद विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा करवाई जाएगी. पूरे मामले पर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि महिला का नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश भी की जा रही है.

Advertisements
Advertisement