बदायूं : जिले की उझानी कोतवाली क्षेत्र के हजरतगंज गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गांव की एक बगिया में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. जिसके मुंह से खून निकल रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की पहचान के लिए महत्वपूर्ण सुराग उसके शरीर पर बने टैटू हैं. युवक के सीने पर ‘मर्द’ और हाथ पर ‘बंटी’ गुदा हुआ है. इसके अलावा उसके हाथ में एक कड़ा भी पहना हुआ था. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक की पहचान नहीं कर सका.
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है और शव को बगिया में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और मृतक की पहचान के साथ-साथ मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.