Vayam Bharat

सिक्किम हादसे में शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर पहुंचा एमपी, खजुराहो एयरपोर्ट पर डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

छतरपुर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो पहुंचकर शहीद सैनिक प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी. प्रदीप पटेल सिक्किम पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. शहीद प्रदीप पटेल कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरदुआकला गांव का निवासी थे. शहीद का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा. शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि सिक्किम के पाक्योंग में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हदासे में 4 जवान शहीद हो गए. इनमें से ही एक जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरदुआकला निवासी प्रदीप पटेल हैं.

शहीद का पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

शहीद प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे. शनिवार 7 सितंबर को शहीद का उनके पैतृक गांव हरदुआकला में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद को गॉड ऑफ ऑनर एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे.

Advertisements