कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में मंगलवार को दो छोटे विमान आपस में टकरा गए, जिसमें भारत के केरल निवासी और ट्रेनी पायलट श्रीहरी सुखेश की दर्दनाक मौत हो गई. श्रीहरी उस वक्त ट्रेनिंग फ्लाइट पर थे जब उनकी सिंगल इंजन प्लेन एक अन्य विमान से टकरा गई. दूसरा विमान एक कनाडाई युवक उड़ा रहा था और हादसे में दोनों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीहरी के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से उनके शव को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की है. त्रिपुनिथुरा में स्थित उनके निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए एक रिश्तेदार ने बताया कि श्रीहरी पिछले डेढ़ साल से कनाडा में पायलट प्रशिक्षण ले रहे थे. उन्होंने प्राइवेट पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया था और अब कमर्शियल लाइसेंस की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उन्हें केवल 180 घंटे की उड़ान पूरी करनी थी, जिसमें वो लगभग अंतिम चरण में थे
परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सबसे पहले श्रीहरी के सहपाठियों के रिश्तेदारों से मिली, लेकिन आधिकारिक पुष्टि ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर से शाम 5:30 बजे हुई. उन्होंने यह भी बताया कि हादसा लापरवाही से नहीं बल्कि ट्रेनिंग के दौरान किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ.
कनाडा के विमानों की सुरक्षा जांच एजेंसी ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, भारत सरकार का टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास मृतक छात्र और उनके परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है और हर जरूरी सहायता प्रदान कर रहा
हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र पायलट लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास कर रहे थे. विमान टकराने के बाद दोनों क्रैश होकर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. केरल से सांसद सुरेश गोपी और मंत्री जॉर्ज कुरियन भारतीय छात्र के शव को लाने का प्रयास कर रहे हैं.