घर से लापता मासूम का शव नाले में मिला:परिजन रातभर तलाशते रहे, सुबह पानी में डूबा मिला; मां बोली- कोई तो बचा लेता उसे

घर के बाहर खेल रहा मासूम लापता हो गया। परिजन और पुलिस उसे रातभर तलाशते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 19 घंटे बाद पुलिस को 4 फीट गहरे नाले में मासूम का शव मिला। जब मासूम के शव को निकाला तब मौके पर भीड़ जुट गई, मासूम का शरीर अकड़ गया था। परिजन ऐसी हालत में देख रो पड़े।

मां अपने बच्चे का शव देख बोली- छोटा सा बच्चा था, कोई तो बचा लेता उसे।

मामला भीलवाड़ा के पुर थाने का रविवार सुबह 11 बजे का है।

4 साल का था मासूम

पुर थाना SHO पुष्पा कसौटिया ने बताया- पुर थाने के मोहल्ले में शिफान (4) पुत्र मोहम्मद मोहसिन की नाले में डूबने से मौत हो गई। वह शनिवार शाम 4 बजे लापता था। परिजनों ने शनिवार को ही उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम कर बच्चे का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में जैसे भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के साथ मिलकर ढूंढते रहे

परिजनों ने बताया- शनिवार शाम शिफान अपनी मां के साथ घर पर अकेला था। घर के अन्य लोग किसी धार्मिक आयोजन में बाहर गए हुए थे। करीब 4 बजे घर के बाहर खेलता हुआ शिफान अचानक गायब हो गया। मां ने शिफान को आसपास ढूंढा और पड़ोसियों से पूछताछ की। इसके बाद पति मोहसिन को फोन कर घटना की जानकारी दी।

इसके बाद परिजन लौटे और करीब 2 घंटे तक शिफान को ढूंढा। इसके बावजूद शिफान की कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने मिलकर इसकी सूचना पुर थाने को दी। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने भी परिजनों के साथ मिलकर शिफान को कई जगह ढूंढा, संभावित जगहों पर तलाश किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।

घर से 200 मीटर दूर मिला शव

परिजनों ने बताया- रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से 200 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। राहगीरों नाले के पास से गुजरने के दौरान एक बच्चे का शव देखा था और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे की बॉडी को नाले से बाहर निकलवाया और परिजनों को बुलाया। शव शिफान का था। परिजनों ने बताया- नाला 4 फीट गहरा था, संभवतया शिफान यहां से गुजरते समय इसमें गिरा है। एक युवक ने नाले में उतरकर शिफान को हाथों से उठाया तो परिजनों की रुलाई फूट पड़ी।

Advertisements