जंगल में मिला नगर परिषद के लेखपाल का शव: भाई बोला- RTI कार्यकर्ता 40 लाख मांग रहा था, करता था ब्लैकमेल

सागर: जिले की राहतगढ़ नगर परिषद के लेखपाल का शव जंगल में मिला, घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. लेखपाल के पास ही चूहामार पड़ी हुई थी, मृतक के भाई ने एक RTI कार्यकर्ता पर 40 लाख रुपए मांगकर उसे ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत भी की है. हालांकि पुलिस अभी चूहामार खाने से ही उसकी मौत के तौर पर जांच कर रही है.

लेखपाल हेमराज कोरी राहतगढ़ नगर परिषद में कार्यरत थे वे दोपहर करीब 2 बजे कार्यालय से निकले, जिसके बाद किसी को नहीं मिले. कर्मचारियों ने उनकी तलाश की मगर कहीं कुछ पता नहीं चला. पुलिस थाने में सूचना दी गई, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें ट्रेस किया लोकेशन बड़े पुल के पास मिली.

पुलिस टीम पहुंची तो लेखापाल हेमराज कोरी का शव वहां पड़ा मिला. पास में ही उनकी बाइक खड़ी थी, इसके अलावा चूहामार दवा की पुड़िया भी बरामद हुई है. राहतगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है.

मृतक के भाई राजेश कोरी ने पुलिस थाने में शिकायत की है बताया कि भाई हेमराज कोरी को आरटीआई कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन लगातार परेशान कर रहा था. वह ऑफिस में आईटीआई लगाकर जानकारी निकालता था और फिर वह 40 लाख रुपए की मांग कर रहा था, जिससे भाई परेशान थे. उन्होंने यह बात मुझे बताई थी, उन्होंने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement