मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के देवदहा गांव के पास मंगलवार को एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान उचेहरा निवासी 16 वर्षीय आयुष द्विवेदी के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब आयुष अपनी बड़ी बहन राधिका को परीक्षा केंद्र छोड़ने देवदहा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल गया था.बहन को परीक्षा केंद्र में छोड़ने के बाद आयुष नहर के पास स्थित एक स्थान पर हाथ-मुंह धोने गया.इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहकर नहर में गिर गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुआ और यह ऑपरेशन 18 घंटे तक जारी रहा. आखिरकार, बुधवार को नहर से आयुष का शव बरामद कर लिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.