Vayam Bharat

पोस्टमार्टम के लिए पड़ा रहा शव… डाॅक्टर ड्यूटी छोड़कर चली गईं, मप्र के बीना के सरकारी अस्‍पताल का मामला

बीना। प्रबंधन और अनुशासन की कमी के कारण सरकारी अस्पताल इन दिनों अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है. कर्मचारियों के अलावा अब चिकित्सक भी मनमर्जी अनुसार ड्यूटी कर रहे हैं. जब इच्छा हुई तो ड्यूटी पर आ गए, अन्यथा मर्जी से घर चले गए. ऐसा ही सोमवार को हुआ, जब ड्यूटी डाॅक्टर ने एक पोस्टमार्टम तो किया, लेकिन दूसरे पोस्टमार्टम को किए बिना वह अस्पताल छोड़ कर चली गईं.

Advertisement

सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुबह 9 बजे तक दो शव रखे हुए थे. एक शव मेमू शेड के पास रविवार की सुबह मिला था और दूसरा शव रविवार सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में मृत महिला का था. सुबह ओपीडी में केवल एक डाॅक्टर की ड्यूटी होने के कारण पहले वाले शव के लिए जीआरपी समेत मृतक के स्वजनों को साढ़े दस बजे तक इंतजार करना पड़ा.

11 बजे तक ड्यूटी पर नहीं पहुंची डॉक्‍टर

ओपीडी में डाॅ रिया जैन थीं, जो मरीजों को देख रहीं थीं. दूसरे डाॅ संजीव अग्रवाल छुट्टी से वापस नहीं आए थे. उनके स्थान पर बीएमओ द्वारा भानगढ़ की चिकित्सा अधिकारी डाॅ पल्लवी यादव की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह भी सुबह 11 बजे तक ड्यूटी पर नहीं पहुंची.

Advertisements