राजस्थान में नागौर जिले की खींवसर ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते मंगलवार को गांव में शर्मसार करने वाला नजारा देखने को मिला. यहां स्वगीर्य सेवानिवृत्ति रामरख भार्गव की शव यात्रा को श्मशान भूमि पर ले जाने के दौरान लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ा. रास्ते में पानी होने से बड़ी मुश्किल से लोगों ने शव को शमशान तक पहुंचाया. यहां तीन दिन पहले बारिश हुई थी जिसका ऐसा नतीजा सामने आया है. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
स्व भार्गव की मौत सोमवार शाम को हो गई. मंगलवार को 11 बजे शव यात्रा ले जाई गई. ग्राम पंचायत खींवसर की कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जताई गई. लोगों का आरोप यह हैं कि खींवसर पंचायत समिति व उपखंड मुख्यालय भी है. फिर ग्राम पंचायत खींवसर द्वारा ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत खुद विकास के नाम पर आंसू बहा रही है. ग्रामीणों में विरोध देखने को मिला है.
बता दें कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अक्सर ही अंदरूनी इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. खासकर मानसून के समय में तो ऐसी जगहों पर लोगों को आम जनजीवन बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है. पहले भी ऐसी कई खबरें आई हैं जहां किसी बीमार या गर्भवती को पालकी या चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा हो.