रसगुल्ला खाया, हाथ धोया और मंडप छोड़ प्रेमी संग भाग निकली दुल्हन!

बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है, जहां दूल्हे को जयमाला डालने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारात आई हुई थी, स्वागत किया गया. उसके बाद पारंपरिक रस्मों के मुताबिक जयमाल हुआ, बाराती खाना खा रहे थे. वहीं जयमाल होने के बाद दुल्हन रसगुल्ला खाने के बाद हाथ धोने के बहाने अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस खबर से मौके पर हड़कंप मच गया. लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

मामला मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सति स्थान गांव का है. गांव के रहने वाले अरुण मंडल की बेटी नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की शादी होने जा रही थी. बारात आई थी लोगों परिवार और सगे संबंधियों के बीच खुशी का माहौल था लेकिन अचानक ऐसी खबर आई की सब सन्न रह गए.

वहीं लड़की के भागने के बारे में परिवार के लोगों को उस समय जानकारी मिली जब परिवार के लोग उसे मंडप में आने के लिए बुला रहे थे. लेकिन नेहा अपने कमरे से फरार थी. वहीं जब दूल्हा पक्ष के लोगों को जानकारी मिली की दुल्हन भाग गई है तो वो लोग भड़क गए. दूल्हे ने सेहरा फेंक दिया और बारातियों ने अपनी पगड़ी उतार कर फेंक दी. इसके बाद दूल्हा पक्ष के सभी लोग वहां से चले गए.

दूल्हे ने उतार कर फेंका सेहरा

दूल्हा पक्ष के लोगों को नाराज देख लड़की के परिजनों ने अपनी दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही. काफी देर तक दूल्हा और उसके परिजनों को मनाते रहे, लेकिन वो लोग नहीं माने और गुस्सा होकर चले गए.वहीं दूल्हे के पिता अजय मंडल ने कहा कि हमारी चार बेटियां है और दो बेटे हैं. परिवार समेत दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, पिछले साल बड़ी बेटी की शादी संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव के कपिलदेव मंडल के बेटे अमरजीत कुमार से तय की थी.

प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन

पिछले साल छठ पूजा पर बेटी की शादी की तारीख रखी गई थी. हमने बारातियों के खाने की व्यवस्था की थी और दहेज का भी इंतजाम किया था. लेकिन जयमाला के बाद बेटी कमरे में चली गई, फिर उसे थोड़ी देर में शादी के लिए मंडप में बुलाया गया, लेकिन वह कमरे में नहीं थी. खोजबीन करने पर पता चला की वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

Advertisements