हरियाणा के पानी पत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुल्हन पक्ष के लोगों बारात को वापस लौटा दिया. दुल्हा समेत पूरी बारात को बैरंग लौटना पड़ा. दरअसल, दुल्हन को दुल्हा पक्ष की तरफ से लाया गया लहंगा पसंद नहीं आया. वर और वधू पक्ष के बीच दुल्हन के लहंगे और ज्वेलरी को लेकर ऐसी कहासुनी हुई की नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. विवाद अधिक बढ़ा तो पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों का बीच बचाव किया.
जानकारी के मुताबिक, बाराती पंजाब के अमृतसर से पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे. दुल्हन को बारात की दूल्हे की तरफ से लाया गया लहंगा पसंद नहीं आया. साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने से नाराज हो गए. इस पर मायके वालों ने बारात बैरंग लौटा दी.
दूल्हे के भाई ने कही ये बात
दूल्हे के भाई ने कहा कि हमने शादी के लिए करीब दो साल का समय मांगा था, लेकिन लड़की वाले बार-बार दबाव बना रहे थे. उन्होंने हमसे 10 हजार रुपए हॉल बुक कराने के नाम के लिए. लहंगा कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपए का बताया. हमने अभी नया घर बनाया है हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे. किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर हमसे जो बना वो हम लेकर आए थे.
रिश्ता तय होते ही बनाने लगे दबाव
वहीं लड़की की मां ने कहा कि हम मेहनत मजदूरी करते हैं. 25 अक्टूबर 2024 को पंजाब के अमृतसर में छोटी बेटी का रिश्ता तय हुआ था. दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता हुआ. बड़ी के बेटी के ससुराल वालों ने शादी के लिए दो साल के लिए समय मांगा. उनकी मांग को स्वीकार कर ली. हमने छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी की शादी के साथ करने की सोची, लेकिन रिश्ता होते ही लड़के वाले शादी के लिए दबाव बनाने लगे