आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी की शादी का वीडियो तो किसी के बर्थडे का, सभी वीडियो में कुछ न कुछ ऐसा अनोखापन होता है, जिसे देखने के लिए लोग बार-बार उस पोस्ट पर जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो एक लड़की की विदाई का वायरल हो रहा है.
जैसा कि सभी जानते हैं कि शादी में लड़की की विदाई का दृश्य सबसे भावुक दृश्य होता है. जब लड़की अपना मायका छोड़कर पहली बार अपने ससुराल जाती है. इस वायरल वीडियो में भी इसी विदाई का दृश्य कैद है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़की अपने मां, पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों से लिपट-लिपट कर रो रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये ह्रदय विदारक दृश्य मुझसे तो देखा भी नहीं जा रहा है 😭😭😭😭😭😭😜😉 pic.twitter.com/URjGEjpu4j
— RJ_RIYA📻 (@24karattgold1) October 21, 2024
घर से बाहर कदम रखने को तैयार नहीं होती है दुल्हन
वैसे तो वीडियो के शुरुआत में लड़की रोते हुए घर से निकलती दिखाई देती है. फिर अचानक वह रुक जाती है. दरअसल, दुल्हन ससुराल जाना नहीं चाह रही है और वह घर से बाहर कदम नहीं रख रही होती है. फिर उसके घर के लोग काफी प्रयास करते हैं. तब भी वह घर की दहलीज से बाहर कदम रखने को तैयार नहीं होती है.
कंधे पर उठाकर जबरदस्ती कार तक ले जाता है भाई
तब घर की महिलाएं उसे कहती है इसे गाड़ी में ले जाओ. उसके बाद दुल्हन का भाई जबरदस्ती लड़की को कंधे पर उठाता है और उसे ले जाकर दुल्हे की गाड़ी में बैठा देता है. इस दौरान लड़की काफी जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और उसे नीचे उतारने की जिद करती है. लेकिन, भाई उसे गाड़ी तक पहुंचाकर ही दम लेता है.
वीडियो पर आ रही मिलीजुली प्रतिक्रियाएं
विदाई के इस क्षण को देखकर किसी के भी आंख से आंसू निकल आए. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसे हंसी वाले इमोजी के साथ शेयर किया है. इस पर काफी मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई है. कुछ ने इस वीडियो का मजाक उड़ाया है, तो कुछ ने दुल्हन की भावनात्मक विदाई को देखकर दुख व्यक्त किया है.