छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शादी के एक दिन बाद दुल्हन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने दूल्हे यानी अपने पति को मैसेज कर घर पहुंचने की बात कही. रात में उसे फोन भी की, लेकिन वो सो गया था, इसलिए कॉल उठा नहीं पाया. पति ने कहा कि, आखिर वो क्या बताना चाहती थी यह बात जिंदगी भर मेरे मन में सवाल बनकर रहेगा.
दरअसल, फुंडरडीह के सुहेला निवासी तनुजा ध्रुव (25) और अजय ध्रुव (24) निवासी ग्राम लावर की शादी 22 अप्रैल को हुई थी. पिता ने अपनी बेटी को बहुत अरमान से डोली में विदा किया. पूरा परिवार बेटी की शादी की खुशी में डूबा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
23 अप्रैल को मायके वाले बेटी की चौथिया कराकर वापस फुंडरडीह ले गए. घर पर रुके सभी मेहमानों की पार्टी चल रही थी. इसी बीच 24 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे तनुजा ने कमरे के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. जब किसी काम से उसका बड़ा भाई कमरे में गया, तब उसने देखा कि बहन ने गमछे को फंदा बनाकर फांसी लगा ली है.
भाई ने जोर से चिल्लाते हुए परिजनों को आवाज लगाई. उसे फांसी से नीचे उतारकर निजी वाहन से पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉ. बीएस ध्रुव ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, नवविवाहित की मायके में मौत की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में शव का निरीक्षण कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया.
बताया जा रहा है कि, अजय और उसकी बहन की शादी एक ही दिन पहले हुई थी. इसलिए बुधवार को वो अपनी बहन की चौथिया लेने जा रहा था. उसी दौरान उसे ससुराल की तरफ से फोन पर पत्नी की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद अजय अपने पिता के साथ पलारी अस्पताल पहुंचा.
परिजन और पुलिस को फिलहाल दुल्हन की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल रहा है. घटना स्थल सुहेला थाना होने से पलारी पुलिस मर्ग कायम कर पूरी डायरी जांच के लिए सुहेला भेजेगी. जिसके बाद आगे की जांच सुहेला पुलिस करेगी.
बेटी तनुजा को डोली में पिता ने एक दिन पहले ही विदा किया था. अब उसी बेटी की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई देंगे. पीएम देर शाम होने से बेटी की अंतिम संस्कार उसके मायके में ही करने का फैसला पिता और दूल्हे ने किया है. जिसके बाद दुल्हन की शव लेकर परिजन गांव पहुंच गए हैं.
इस मामले में तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने बताया कि शादी दो दिन ही उसकी पहले हुई थी. जिसे सामाजिक रिवाज से चौथिया, विदाई कराकर उसके मायके वाले लेकर आए थे. जहां उसने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है. परिजनों के बयान लिए गए हैं.
वहीं, पलारी एएसआई राजेश कुमार सेन ने कहा कि, घटना मेरे थाना क्षेत्र का नहीं है. इसलिए मामले की जांच सुहेला पुलिस करेगी. डॉ. बी एस ध्रुव ने बताया कि, दुल्हन तनुजा ध्रुव की मौत फांसी लगाने से हुई है. उसका दम घुटा और गले की हड्डी भी टूटी है.