Vayam Bharat

सज-धज कर मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया इंजीनियर दूल्हा, थाने पहुंच गया मामला

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दुल्हन तैयार हो कर दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. इससे दुल्हन खफा होकर थाने पहुंच गई. आरोप लगाया कि मंगेतर आयरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. शादी में एक करोड़ रुपये की डिमांड की गई, जब रुपये नहीं दिए तो वर पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा. थोड़ी देर बाद दूल्हा भी थाने पहुंच गया. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे कमरे में बंद कर जूतों से पीटा गया है. थानेदार ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

दूल्हा आचरण जैन कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषगंज निवासी है और दुल्हन आकृति जैन मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है. वह भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है. दुल्हन के चचेरे भाई भूपेंद्र जैन ने बताया कि पांच महीने पहले शादी तय हुई थी. इसके एक महीने बाद सगाई हुई. इसमें झांसी से 150 लोग छतरपुर आए थे. लड़के को डायमंड की अंगूठी, ब्रेसलेट दिया गया. बहन, मां, भाई, पिता को अंगूठी दी थी. सब कुछ अच्छे से हुआ.

भूपेंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह जब हम लोग होटल पहुंचे तो शादी की रस्में शुरू हुईं. दोपहर में हल्दी की रस्म हुई और इसके बाद दूल्हा गायब हो गया. एक करोड़ रुपये की मांग की गई.फिर 50 लाख रुपये पर आ गए. हम चाहते हैं कि कार्रवाई हो. ऐसे दहेज लोभियों को सजा मिलनी चाहिए. दुल्हन आकृति जैन ने कहा- वो लोग पहले एक करोड़ रुपये मांग रहे थे. बाद में 50 लाख रुपये मांगने लगे. बोले पैसे नहीं दिए तो शादी नहीं करेंगे. हमारी सुबह हल्दी हो चुकी थी, इसके बाद उन्होंने फेरे लेने से मना कर दिया. थाने आए तो दबाव डाला जा रहा है कि राजीनामा कर लो. बंधक बनाकर मारपीट करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं.

दूल्हे आचरण जैन ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से हमारे घरवालों से बदतमीजी हो रही थी. दुल्हन हर बात पर कमी निकाल रही थी. उसका कहना था कि अच्छे से इवेंट करो, नहीं तो फेरे लेने नहीं आऊंगी. हमारी जितनी हैसियत थी, उस हिसाब से इवेंट करा रहे थे. उसने कहा कि एक करोड़ या 50 लाख रुपये मांगने की कोई बात नहीं है. मुझे और पिता को कमरे में बंद कर जूतों से पीटा गया और अब हम शादी नहीं करेंगे. लड़की का भाई मुझसे कहता है कि उस पर 28 केस दर्ज हैं और वो मुझे उसे फंसा देगा.उसके नेताओं से संबंध हैं. उसने मुझे थाने में बंद करवाने की धमकी दी थी. ये लोग जो आरोप लगा रहे हैं, सब झूठे हैं.

थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. दुल्हन के घरवालों ने दहेज में 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है.दूल्हे पक्ष ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements