मध्य प्रदेश : जबलपुर में एक शादी समारोह में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है शादी के लाल जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. शादी समारोह में दो पक्ष इस तरह आमने-सामने आ गए की काफी देर तक अफरा तफरी के हालात बने रहे.
हथियारों से लैस हमलावरों ने कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने फूलों से सजी कार को भी निशाना बनाया जिस पर दुल्हन सवार थी और तो लाल जोड़े में कार में बैठी दुल्हन पर भी जानलेवा हमला कर दिया. शादी समारोह में दो पक्षों का यह विवाद अब थाने पहुंचा है जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस विवाद में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है.
अधारताल थाना क्षेत्र में देवीकी बारात घर में शादी समारोह में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में पहले तो जमकर मारपीट हुई उसके बाद एक पक्ष ने चाकू निकाला और दुल्हन पक्ष पर हमला कर दिया इस चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
अमखेड़ा स्थित देवकी बारात घर में राजेश रैकवार की पुत्री कंचन रैकवार की शादी थी, लाल मिट्टी से रैकवार समाज की बारात आई थी कुछ ही देर में बारात सजी और दूल्हा घोड़ी में सवार होकर आ रहा था. बारात जैसे ही वधु पक्ष के पास शादी हॉल के बाहर पहुंची, उसी दौरान बाइक में सवार होकर अभिषेक और कपिल पहुंचे, और घोड़ी को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने जब विरोध किया तो दोनों धमकी देते हुए वहां से चले गए.
कुछ ही देर बाद अभिषेक के साथ आकाश, आशीष पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे कुछ ही देर बाद इस कदर विवाद हुआ कि हमलावरों ने दुल्हन सहित अन्य घर वालों पर हमला कर जमकर मारपीट की यहां तक कि दूल्हे की कार में भी पथराव करते हुए तोड़ फोड़ कर दी इस घटना में दुल्हन सहित परिवार के चार से पांच लोग घायल हुए है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.वही दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटे आई है.
जहां दोनों पक्षों के घायलो का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है विवाद के बाद परिवारों को लेकर दुल्हन अधारताल थाने पहुंच गई, और पुलिस को सारी घटना की जानकारी देते हुए, शिकायत दर्ज करवाई. इसी दौरान अभिषेक भी अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंच गया और बताया कि उसके परिवार वालों पर हमला किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करते हुए काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली.
इधर दुल्हन पक्ष के लोगों ने अधारताल थाना पुलिस ने पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ितों की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ यह कहते हुए मामला दर्ज कर दिया कि, ये उनका जमीनी विवाद है, और एक ही परिवार के ये लोग है. घायल महिला गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंची और हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता और मारपीट करने वाले एक ही परिवार के है. दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है।विवाद में दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए है.दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.