दूल्हे को वरमाला पहनाने ही वाली थी दुल्हन, तभी बारातियों पर पड़ी नजर… ऐसा क्या देख लिया कि टूट गई शादी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जयमाल से पहले ही एक शादी टूट गई. दूल्हा-दुल्हन जैसे ही एक दूसरे को वरमाला पहनाने जा रहे थे, तभी उन्हें चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. नजर उठाकर देखा तो पाया कि बाराती और घराती किसी बात को लेकर आपस में मारपीट कर रहे हैं. यह लड़ाई डीजे पर गाना बजाने को लेकर हो रही थी. लड़ाई में दुल्हन के एक भाई अजय पासवान की मौत हो गई और दूसरा भाई सत्यम जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जूझ रहा है.

Advertisement

दूल्हे पक्ष का एक युवक भी घायल है जिसका इलाज चल रहा है. शादी का माहौल मातम में बदल गया और शादी टूट गई. घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया गया.

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव निवासी लाल मोहन पासवान ने अपनी बेटी संजना की शादी रुद्रपुर जनपद देवरिया के जोगिया रुद्रपुर निवासी राहुल से तय की थी. 19 फरवरी की शाम करीब 7 बजे बारात पहुंची. दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया. द्वारपूजा के बाद बारी आई वरमाला की. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े. दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाने जा ही रहे थे कि उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दीं.

डीजे पर बजने वाले गाने को लेकर विवाद हो रहा था. बाराती और घराती एक दूसरे को पीट रहे थे. यह देखते ही दुल्हन की चीख निकल गई. इस बीच बारातियों में से किसी ने दुल्हन के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

हमले में वधु पक्ष के तीन लोग अजय पासवान, सत्यम पासवान और रामा पासवान घायल हो गये. परिजनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सुकरौली ले गए, जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अजय पासवान की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. मौके पर फोरेंसिक टीम मौजूद है. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

बिना शादी के लौटी बारात

घटना के बाद बाराती मौके से भाग निकले. दूल्हे का परिवार भी भाग निकला. परिजनों ने बताया कि संजना और दीपक की शादी पिछले साल तय हुई थी. इसी बीच दूल्हे के पिता की मौत हो गई तो तारीख को एक साल के लिए टाल दिया गया. फिर 19 फरवरी को मारपीट और हत्या के चलते शादी नहीं हो पाई.

भोजपुरी गाने बजाने को लेकर विवाद

सीओ कुंदन सिंह ने बताया, ‘शादी में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में यह बात सामने आई है कि डीजे पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. बारातियों ने दुल्हन के भाई की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाराती भागने लगे. दूल्हा भी बिना शादी किए भाग निकला. 8 बारातियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस शादी समारोह के वीडियो भी खंगाल कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.’

Advertisements