सुहागरात में दुल्हन को दी बेहोशी की दवा, फिर दूल्हा गया बाहर; देवर ने किया रेप

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई. महिला ने अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शादी के बाद उसके ही देवर ने कई बार उसका रेप किया है. इस वारदात की साजिश में उसका पति भी शामिल है. महिला को बेहोश करने के बाद उसका पति कमरे से बाहर चला जाता था और महिला का देवर अंदर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक महिला ने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी अप्रैल में पीलीभीत के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. महिला ने बताया कि सुहागरात के दिन उसके पति ने उसे केक में मिलाकर नशीला पदार्थ दिया था. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद महिला से उसके देवर ने रेप किया. जब सुबह महिला की नींद खुली तो उसे रेप का अहसास हुआ. महिला ने शिकायत में बताया कि इसके बाद हर रात ऐसा ही होने का शक हुआ.

Ads

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

महिला ने अपने पति और देवर पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन उसने अपने पति का लाया हुआ मीठा नहीं खाया. उसने जानबूझकर सोने का नाटक किया. रात को अचानक उसका पति बाहर चला गया और उसके पीछे उसका देवर अंदर आ गया. देवर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया तो देवर कमरे से भागकर बाहर चला गया. जब उसने ससुराल वालों के सामने इस घटना का विरोध किया तो उलटे ससुराल वाले उसे ही धमकाने लगे.

पुलिस कर रही जांच

महिला ने पूरी वारदात अपने मायके वालों को बताई और ससुराल से उनके साथ मायके चली गई. महिला की शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर पड़ताल की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements