Left Banner
Right Banner

दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा की पैरों तले खिसक गई जमीन

राजस्थान के चूरू जिले में शादी के दिन उस वक्त बड़ा हंगामा मच गया. जब दूल्हे के परिवार ने बारात लाने से इनकार कर दिया. यह मामला 10 नवंबर का है, जब गुजरात के सूरत से बारात आनी थी. दूल्हे के पिता ने फोन पर दुल्हन के परिवार को बताया कि उन्हें लड़की का एक अश्लील वीडियो मिला है, जिसके चलते वह शादी नहीं करेंगे.

दुल्हन के दादा ने बताया कि उन्होंने अपनी पोती से सच्चाई पूछी, तो उसने खुलासा किया कि उसके साथ रेप हुआ था. पीड़िता ने बताया कि सूरत में कॉलेज के दौरान जीशान नाम के युवक ने उसके फोटो खींचकर उन्हें गलत तरीके से मॉडिफाई किया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया.

अश्लील वीडियो मिलते ही बारात नहीं आई

जीशान ने रेप के दौरान भी उसकी तस्वीरें लीं और उसे ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी शादी का दबाव बनाता था, लेकिन जब उसकी शादी तय हो गई, तो उसने बदला लेने के लिए दुल्हन का एक अश्लील वीडियो दूल्हे के परिवार को भेज दिया.

चूरू कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूरत की लिंबायत पुलिस थाने को जीरो नंबर एफआईआर भेज दी है. पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजकर शादी तुड़वाई और दुल्हन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement