जिस दुल्हन की शादी के दिन हुई थी ‘मौत’, वो मिली जिंदा… बताया दूल्हे को छोड़ क्यों भागी सहेली के साथ

शादी के दिन ही किसी दुल्हन की मौत की खबर सामने आ जाए तो? यकीनन दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में मातम मचना जायज है. लेकिन मुजफ्फरनगर की एक दुल्हन ने शादी से बचने के लिए मौत का नाटक किया. फिर जब उसकी सच्चाई सामने तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन ने पूरी कहानी ऐसे गढ़ी जिस पर कोई भी आसानी से यकीन कर लेता.

Advertisement

दरअसल, शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की हार्टअटैक से मौत की खबर सामने आई. दूल्हे का यह सुनकर रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लेकिन बाद में पता चला कि दुल्हन तो अपनी सहेली के साथ भाग गई है. पुलिस के खुलासे के बाद दूल्हे का परिवार अपना माथा-पीट रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक नामी डॉक्टर के बेटे का विवाह गायब होने वाली दुल्हन के साथ तय हुआ था. दोनों के शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. उधर दुल्हन सजने संवरने के लिए अपनी ब्यूटीशियन के पास गई हुई थी. इसके बाद जब वह गायब हो गई, तब उसके हार्टअटैक की खबर फैला दी गई. मामला दुल्हन के मौत से जुड़ा होने के कारण खबर बहुत तेजी से लोगों के कानों तक पहुंच गई, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

लेकिन दूसरी तरफ दुल्हन के पिता ने उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने फिर युवती का पता लगा लिया. मालूम हुआ कि युवती तो अपनी सहेली के साथ भाग गई थी क्योंकि उसे ये शादी नहीं करनी थी. बाद में इस बात का पता दूल्हा पक्ष को चला.

ईसलिए महिला मित्र के साथ चली गई

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया- दुल्हन के पिता ने मंगलवार राह ही नई मंडी थाने पहुंचकर तहरीर दी थी. बताया था कि उनकी बेटी को झांसी की कैलाश रेजीडेंसी रहने वाली महिला मित्र बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है. पुलिस ने तलाश शुरू की. बुधवार को भोपा बाईपास से दोनों पुलिस को मिल गईं. नई मंडी थाने में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अपनी शादी से नाखुश थी. इसी वजह से वह शादी में शामिल होने पहुंची महिला मित्र के साथ चली गई थी.

Advertisements