शादी के नाम पर फ्रॉड की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. चाहे कोई भी राज्य हो, हर तरफ लुटेरी दुल्हनें अपने कांड को अंजाम देती रहती हैं. इसी क्रम में ऐसी ही एक खबर अब राजस्थान के श्रीगंगानगर से भी सामने आई है. यहां नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे राजा को धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया. फिर अंधरे में घर से जेवर और पैसा लेकर फरार हो गई.
मामला मुन्दड़िया बड़ा इलाक का है. यहां रहने वाला एक व्यक्ति दो लाख रुपए देकर दुल्हनिया ब्याह कर घर लाया था. उसके साथ जिंदगी बिताने का सपना देखने लगा था. लेकिन सुहागरात पर ही दूल्हे के साथ कांड हो गया. दुल्हन उसे नशीला पदार्थ पिला कर फरार हो गई. घर से सोने चांदी के जेवरात, एक लाख रुपए नकद व अन्य कीमती सामान भी साथ ले गई. पीड़ित की सूचना पर भादरा पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना को लेकर शादी के नाम पर रुपए लेने वाले व्यक्ति व महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिवार देख रहा था शादी के लिए रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय जयवीर ने पुलिस थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अविवाहित था. परिवार वाले रिश्ता देख रहे थे. 18 फरवरी 2025 को सुरेश मील पुत्र लादुराम जाट निवासी चक सरदारपुराबास (मीलों का बास) तहसील नोहर, अपने साथ जयप्रकाश पुत्र गिरदावर मील निवासी चक सरदारपुराबास (मीलों का बास) तहसील नोहर को लेकर हमारे घर आया और कहा कि उसकी जान पहचान में एक लड़की है. नाम संगीता कुमारी है. वो बिहार के अरजनपुर की रहने वाली है. इसके साथ वह शादी करवा सकता है. लेकिन इस शादी के लिए तुम्हे दो लाख रुपए देने होगें.
5 मार्च को लुटेरी दुल्हन भाग गई
सुरेश मील ने हमें संगीता कुमारी की फोटो अपने मोबाइल में दिखाए और उसका आधार कार्ड की कॉपी WhatsApp कर दी. फिर जयवीर की शादी संगीता कुमारी के साथ करवा दी गई. दूल्हे ने बताया- 5 मार्च 2025 को संगीता कुमारी ने रात में मुझे कोई नशीला प्रदार्थ पिला दिया और फरार हो गई.