Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: दुल्हन की मेंहदी अभी भी हाथों में थी… हादसे ने उजाड़ दिया नवविवाहित जीवन, पति की दर्दनाक मौत

 सोनभद्र : विढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिन डूबा पेट्रोल टंकी मोड़ के पास शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में खुशियों की बारात गम में बदल गई. अमवार से हरनाकछार, विढमगंज जा रहे तीन युवकों की बाइक को एक तेज रफ्तार हाईवा ने रौंद दिया.इस दर्दनाक हादसे में बाइक चला रहे 21 वर्षीय शशिकांत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार 19 वर्षीय विशाल और 18 वर्षीय नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तुरंत घायलों को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.जानकारी के अनुसार, नीरज के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि विशाल की कमर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही विढमगंज थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने मृतक शशिकांत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.यह जानकर और भी दुखद है कि मृतक शशिकांत की शादी बीते 20 अप्रैल को देवढी जाताजुआ में हुई थी.वह अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और शादी के महज 20 दिन बाद ही काल के गाल में समा गया.

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले राखड़ से लदे हाईवा ट्रक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.फिलहाल, पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी है.इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisements
Advertisement