ENG vs IND Test 3 day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन (10 जुलाई) जो कुछ हुआ, उससे एक बात तो जाहिर थी कि ‘बैजबॉल’ वाला माइंडसेट लेकर बेन स्टोक्स एंड कंपनी नहीं उतरी थी. क्योंकि इंग्लैंड टीम का रन रेट पूरे दिन किसी भी सेशन में 4 से ऊपर नहीं गया. कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम ने टुकटुक (बेहद धीमी गति) क्रिकेट खेला.
पहले दिन का खेल 251/4 पर खत्म हुआ, ये सभी रन अंग्रेज टीम ने 3.02 रन प्रति ओवर के हिसाब से 83 ओवर में बनाए थे. वहीं दिन के आखिरी 10 ओवर में तो अंग्रेज टीम और रुक-रुककर यानी टिककर खेली. पूरा ट्रेडिशनल टेस्ट क्रिकेट दिखाया. आखिरी 10 ओवर्स में अंग्रेज टीम ने 25 रन ढाई रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाए.
थोड़ा पहले दिन की शुरुआत में जाते हैं. पहले सेशन में लंच तक इंग्लैंड टीम ने 83/2 रन 25 ओवर्स में बनाए, रन रेट रहा 3.32 का. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 2.91/ओवर की औसत से 70 रन बनाए. यह बैजबॉल युग में इंग्लैंड का घरेलू टेस्ट में दूसरा सबसे धीमा स्कोर रहा, इससे पहले 2022 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन दूसरे सत्र में 2.72/ओवर की औसत से स्कोर बनाया गया था.
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 251/4 का स्कोर बनाया. जो बैजबॉल युग में पहले दिन के खेल में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है, जहां वे आउट नहीं हुए थे, पहले दिन उनका प्रति ओवर स्कोरिंग रेट 3.02 का था.
इस अवधि में एक दिन के खेल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है, जहां उन्होंने कम से कम 50 ओवर बल्लेबाजी की है. इससे पहले 2024 में रांची में तीसरे दिन 2.69 रन प्रति ओवर के हिसाब से (53.5 ओवर में 145) बनाए थे.
यानी एक बात तो साफ है कि जो रूट भले ही 99 नाबाद (191 गेंद, स्ट्राइक रेट 51.83), कप्तान बेन स्टोक्स 39 नाबाद (102 गेंद, 38.23 स्ट्राइक रेट) नाबाद जमे हों, लेकिन वह भारतीय टीम से डर-डर कर खेल रहे हैं. दिमाग में कहीं ना कहीं एजबेस्टन में मिली हार का डर भी है.
वहीं इंग्लैंड टीम के जो 4 बल्लेबाज भी आउट हुए, उनका स्ट्राइक रेट कहीं से भी बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से रन बनाना) वाले मानक पर खरा नहीं उतरता है. कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी से अंग्रेज खौफ में दिखे, यही वजह थी कि वो पूरे मैच में किसी भी क्षण खुलकर नहीं खेल पाए. बेन डकेट का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पहली पारी में 57.50 दर्ज किया गया, जो इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का लॉर्ड्स में सबसे अधिक था.
जो रूट की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी पारंपरिक आक्रामक बल्लेबाजी शैली को त्यागकर भारतीय गेंदबाजों के लगातार प्रेशर के बीच ट्रेडिशनल टेस्ट बल्लेबाजी का सहारा लिया और चार विकेट पर 251 रन बनाए. स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर 39 रन बनाकर अपने 37वें टेस्ट शतक से एक रन दूर थे और बेन स्टोक्स (102 गेंदों पर 39 रन) के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों नाबाद 79 रन जोड़ चुके हैं.
वैसे बैजबॉल युग में केवल दूसरी बार घरेलू मैच में इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दरअसल, मैच से पहले एक दिन पहले पिच हरी-भरी दिख रही थी, लेकिन टॉस से पहले पिच से घास गायब हो गई. अब देखना होगा कि शुक्रवार (11 जुलाई) को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम का स्टैंड क्या होगा? क्या ट्रेडिशनल क्रिकेट होगा या बैजबॉल के दर्शन होंगे?
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर