अंडा-ठेला चलाने वाले भाइयों का अपहरण नहीं, धोखाधड़ी केस में यूपी पुलिस ने उठाया

दुर्ग जिले के भिलाई में अंडा ठेला लगाने वाले जिन 2 भाइयों का अपहरण हुआ था, उनकी ये कहानी झूठी निकली। दरअसल दुर्ग पुलिस ने पहले तो अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन अब पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोनों भाइयों के खिलाफ यूपी में विदेश में नौकरी लगाने और फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनाने का मामला दर्ज है। इधर यूपी पुलिस की FIR की कॉपी भी  डिजिटल के पास मौजूद है लेकिन उसमें दोनों का नाम नहीं है।

ये है पूरा घटनाक्रम

गुरुवार (11 सितंबर) की रात कैंप-1 सुभाष चौक से अचानक एक कार से उतरे चार से ज्यादा लोग अंडा दुकान लगाने वाले 2 भाइयों को उठाकर ले जाते हैं। परिजन तत्काल थाने में सूचना देते हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का मामला दर्ज करती है।

लेकिन अगले ही दिन अपहरण का मामला दर्ज करने वाली पुलिस इस पूरे मामले को झूठा बताती है। उनके मुताबिक उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को दे दी गई है। मौके पर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई थी।

पुलिस ने सूचना दी है कि यूपी पुलिस ने इन दोनों युवकों को उत्तर प्रदेश के जिला अंबेडकर नगर थाना सुल्तानपुर राजे सुल्तानपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 184-25 और 185-25 में गिरफ्तार किया है।   डिजिटल ने इस अपराध क्रमांक में दर्ज एफआईआर की कॉपी को खोज निकाला।

दोनों एफआईआर की कॉपी डिजिटल के पास है। जिन मामलों में इन दोनों युवकों के गिरफ्तार की बात कही जा रही है उस एफआईआर में इन दोनों ही युवकों का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात आरोपियों में इन दोनों भाइयों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

Advertisements
Advertisement