Vayam Bharat

यहाँ 3 दिन से गरज रहा बुलडोजर, अब ‘पंज पीर’ की दरगाह पर चला; 200 से ज्यादा घर ध्वस्त

गुजरात के द्वारका में हजरत पंज पीर की दरगाह के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. दरगाह ओखा में गुजरात मेरीटाइम बोर्ड की जमीन पर बनी हुई थी. जो हिस्सा अवैध था उसे बुलडोजर से तोड़ दिया गया है. पिछले तीन दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई द्वारका में चल रही रही है. अभी तक प्रशासन ने द्वारका बेट पर बने 200 से ज्यादा घरों को तोड़ा है और सरकारी जमीन को खाली कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक द्वारका में इन दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. इससे पहले प्रशासन ने लगातार लोगों को नोटिश भेजकर अतिक्रमण हटाने और अवैध घरों को खाली करने के नोटिस लोगों को भेजे थे. हालांकि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लोगों ने नहीं की जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है. सरकारी जमीन को खाली कराने को लेकर मुहिम जारी है. खासतौर पर द्वारका बेट पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है.

तीन दिन से चल रहा अभियान

द्वारका तीर्थ क्षेत्र और बेट द्वारका में प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. लगातार तीन दिनों से अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से यहां पर प्रशासन की ओर से चेतावनियां दी जा रहीं थीं लेकिन लोगों ने नहीं सुनी जिसके बाद बुलडोजर एक्शन लिया गया है. सरकार की ओर से मिशन मोड में यह काम किया जा रहा है इसलिए सभी तरह के अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है. इनमें धार्मिक स्थलों तक को शामिल किया जा रहा है.

1000 जवान तैनात

बुलडोजर एक्शन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ 100-200 नहीं बल्कि 1000 हजार जवान तैनात हैं. क्षेत्र में जिनते अवैध निर्माण हैं उन सभी को निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisements