Left Banner
Right Banner

मछलियां ले गए दबंग, पुलिस ने मदद नहीं की तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स… 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शख्स दबंगों से परेशान होकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और करीब तीन घंटे तक वह लोगों को कूदने की धमकी देते रहा. इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. जब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद शख्स नीचे उतर आया.

जानकारी के मुताबिक मामला सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय का है. जहां बने एक पोखर में दरोगा बिंद नाम का शख्स मछली पालन करता है. दरोगा बिंद जामनिया के बसुहारी गांव का रहने वाला है. शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके तालाब से दबंगों ने मछली निकाली है. शख्स पुलिस के पास भी गया था लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परेशान होकर शख्स शनिवार को चंडी माता मन्दिर के समीप मोबाइल के टावर पर चढ गया.

दरोगा बिंद ने लोगों को खुद ही फोन कर इस बात की जानकारी दी है कि वह टावर पर चढ़ गया है. उसी की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने उससे नीचे उतरने की काफी गुहार लगाई लेकिन टावर पर चढे युवक ने न्याय ना मिलने पर नीचे कू्दने की धमकी दे दी. मौके पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को बुलाने की मांग पर डटा रहा. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. टावर पर युवक के चढने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया.

एसडीएम, थाना प्रभारी पहुंचे

जानकारी पर एसडीएम ज्योति चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर पुलिस फोर्स और दमकल के साथ पहुंच गये. युवक को टावर से नीचे उतरने को बोला गया, लेकिन शख्स ने टावर से उतरने से साफ इनकार कर दिया. शख्स ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने मांग रखी कि मछली मारने वाले के खिलाफ कार्यवाई की जाए और उसका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए. शख्स करीब तीन घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा और न्याय के आश्वासन के बाद नीचे उतरा.

कार्रवाई का दिया आश्वासन

पीड़ित दरोगा बिंद ने बताया कि यह पोखर 2016 से ही मछली पालन के लिए महजीवी सहकारी समिति चक्काबांध के नाम से आवंटित था. जिसकी रखवाली वह काफी दिनों से करता आ रहा है. दरोगा बिंद ने बताया कि एक दिन पहले ढढनी के ही एक व्यक्ति ने पोखर से करीब 30 हजार की मछली निकाल ली. जब वह थाने पर शिकायत के लिए गया तो उसे न्याय नहीं मिला. इसी बात से वह दुखी होकर टावर पर न्याय के लिए चढ गया था.

एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बताया कि टावर पर चढा युवक नीचे उतर गया है. टावर पर चढ़े हुए युवक को थाने पर लाया गया साथ ही आरोपी को भी थाने पर बुलाया गया और फिर दोनों लोगों की सहमति से मछली को आधा-आधा बांटने की सहमति बनी.

Advertisements
Advertisement