भारतीय बाजार में अपना भविष्य देखते हुए विदेश से भी कंपनियां भारत आ रही हैं. कुछ तो कंपनियां ऐसी भी हैं, जो पहले यहां से अपना कारोबार बंद करके जा चुकी थीं और अब फिर शामिल हो रही हैं. इनमें से ही एक कंपनी होमकेयर सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी Bissell है. यह कंपनी 6 साल पहले भारत से जा चुकी थी, लेकिन अब फिर एंट्री मारी है.
कंपनी का कहना है कि भारत का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और वह इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहती है. ये कंपनी अमेरिका, यूरोप, चीन, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में स्थित है. 150 साल पुरानी इस कंपनी ने भारत में वैक्यूम क्लीन बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Cavitak Global Commerce के साथ डील की है.
इन दिग्गज कंपनियों के साथ डील करने की योजना
6 साल पहले जब कंपनी भारत में थी, तब इसने यूरेका फोर्ब्स के साथ पायलट प्रोजेक्ट में शामिल हुई थी, लेकिन फिर मतभेदों के कारण उसने भारत से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया था. अब इस कंपनी ने भारत में पोर्टेबल वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनिंग सिस्टम लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी की भारत में कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम भी पेश करने की योजना है.
इतना ही नहीं कंपनी अगले साल तक क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स के साथ पार्टनरशिप करके ऑफलाइन स्पेश में उतर सकती है. हालांकि अभी भारत में कंपनी प्रोडक्ट्स नहीं बना रही है. ये कंपनी अमेरिका और अन्य जगहों पर प्रोडक्ट्स बनाकर भारत में सेल करेगी. कंपनी का कहना है कि अभी भारत में प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस नहीं हैं. बाद में इसपर विचार किया जा सकता है.
आगे के लिए क्या रहेगा प्लान
कंपनी ने कहा कि अगर उसका कारोबार भारत में बढ़ता है तो वह आगे भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर भी विचार करेगी. अमेरिकी दिग्गज कंपनी का कहना है कि वह इस बार लंबे समय के लिए भारत आई है. कंपनी ने कहा कि शुरुआत के कुछ साल तक बिजनेस भारत में छोटा रहेगा, लेकिन उसके बाद इसमें तेजी आने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि भारत में इस कैटेगरी में तेजी से विस्तार हो रहा है.