Vayam Bharat

कारोबारी ने अपनी ही हत्या की दे दी सुपारी! पूर्व कर्मचारी ने 50 हजार लेकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई भी शख्स अपनी ही मौत का सौदा कर सकता है. जी हां अंबिकापुर पुलिस ने जो खुलासा किया है वो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक ने खुद को गोली मारने के लिए अपने ही पुराने कर्मचारी को सुपारी दी थी. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.

घटना अम्बिकापुर शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित सुभाष नगर की है. यहां रहने वाले 25 साल के एक युवक अक्षत की लाश 21 अगस्त को शहर से लगे चठिरमा जंगल में कार के भीतर मिली थी. उसके शरीर पर पिस्टल से चली गोली के निशान थे.

21 अगस्त को जंगल में मिली थी कारोबारी की लाश

इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने गोली मारने की बात स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर ही पुलिस को अन्य सबूत मिले. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अक्षत (मृतक) ने खुद को गोली मारने के लिए उसे पैसे और ज्वेलरी दिए थे.

दरअसल मृतक अक्षत अग्रवाल 20 अगस्त (मंगलवार) की शाम अपनी कार (सीजी 15 बीएस 4184) से घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. शाम करीब 6 बजे उसकी परिजनों से बातचीत हुई थी. उसने कहा था कि वह कुछ देर में घर आ रहा है.

फिर 6.30 बजे के बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. इससे परिजन परेशान हो गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी. अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने संदेह के आधार पर भगवानपुर निवासी जमीन कारोबारी भानू बंगाली नामक एक युवक को बुधवार की सुबह उसके घर से उठाया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षत अग्रवाल का शव चठिरमा जंगल स्थित उसकी ही कार के भीतर से बरामद किया. युवक ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.

50 हजार में कारोबारी ने दी थी अपनी हत्या की सुपारी

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह 8 बजे सरगुजा एसपी योगेश पटेल, सीएसपी के अलावा गांधीनगर टीआई प्रदीप जायवाल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची. आरोपी युवक के पास से 500-500 के करीब 100 नोट और ज्वेलरी मिले हैं.

आरोपी के पास से मृतक अक्षत की सोने की चेन भी बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि अक्षत ने उसे खुद को गोली मारने के लिए 50 हजार रुपए और ज्वेलरी दी थी.

इसके बाद उसने उसे गोली मार दी थी. आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली जमीन का ब्रोकर भी है. वो पूर्व में अक्षत अग्रवाल के अंबिका स्टील स्थित शो-रूम में कर्मचारी था.

पुलिस की दलील पर परिजनों ने उठाए सवाल

हालांकि मृतक के परिजन पुलिस की इस दलील से संतुष्ठ नहीं है. उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता हूं क्या कोई खुद को गोली मारने के लिए सुपारी दे सकता है, वह अच्छा लड़का था, व्यापार में भी हम संपन्न हैं, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने कहा उसकी हत्या का कारण कुछ और है और पुलिस को सही तरीके से जांच करनी चाहिए.

Advertisements