Vayam Bharat

प्रेम की पुकार बन गई चीत्कार… जब संबंध बनाने के बाद नर को ही खा गई मादा मेंढक

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक द्वीप है – कूरागैंग आइलैंड. यहां पर हरे और सोने के रंग के बेल मेंढक पाए जाते हैं. नर और मादा दोनों. यहां पर वैज्ञानिकों ने देखा कि एक मादा मेंढक अपने नर को खा रही है. यह देखकर वैज्ञानिक हैरान हो गए. उन्होंने इस पूरे प्रोसेस की स्टडी की और इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में स्टडी छापी.

Advertisement

नर मेंढक को खाने से कुछ देर पहले ही माना ने खुशी से उसके साथ संबंध बनाया था. नर मेंढक फिर से संबंध बनाने की गुहार लगा रहा था. लगातार काफी तेज आवाज लगा रहा था. यानी टर्रा रहा था. थोड़ी देर बाद ऐसे लगा कि मादा इस बात से बहुत ज्यादा चिढ़ गई है. उसने नर को पीछे से पकड़ा और पूरा खा गई.

मोटी-बड़ी मादा मेंढक खा जाती है छोटे नर को

आमतौर पर इस प्रजाति के मेंढकों में मादा आकार में मोटी और बड़ी होती हैं. नर छोटे और दुबले होते हैं. वैज्ञानिकों की नजर इन मेंढकों पर इसलिए गई क्योंकि इस कूरागैंग आइलैंड बहुत तेज नर मेंढकों की आवाज आ रही थी. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल में पॉपुलेशन इकोलॉजी के शोधकर्ता जॉन गुड ने कहा कि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा था. पहली बार ऐसी मादा मेंढक को देखा जिसने अपने साथ संबंध बनाने वाले नर को ही खा लिया हो.

नर की चीत्कार सुनकर नजदीक पहुंचे थे वैज्ञानिक

नर मेंढक की दर्द भरी चीत्कार सुनकर जॉन और उनकी टीम के लोग नजदीक पहुंचे तो देखा कि आकार में बड़ी मादा मेंढक लगभग उस नर के शरीर का आधा हिस्सा निगल चुकी है. मादा मेंढक ने तालाब में बने एक बिल से नर को खींचकरक निकाला और मुंह में दबा लिया था. क्योंकि नर उसी बिल से दोबारा संबंध बनाने के लिए आवाज लगा रहा था. किसी तरह ये नर अपनी मादा के मुंह से निकला और तेजी से भागा.

प्रजनन का समय बढ़ रहा था, इसलिए संबंध की मांग भी

इसके बाद जॉन और उनकी टीम ने और मेंढकों को खोजा. इस माहौल की डिटेल स्टडी की. तब पता चला कि यहां पर प्रजनन के लगातार तीन सीजन बन गए थे. इसलिए नर ज्यादा संबंध बनाने की डिमांड कर रहे थे. लेकिन यहां की मादा मेंढकों ने चिढ़ कर अपने साथ संबंध बनाने वाले नर मेंढकों को ही खाना शुरू कर दिया.

सेक्सुअल कैनिबलिज्म नाम दिया वैज्ञानिकों ने इसे

जॉन ने इस प्रक्रिया को सेक्सुअल कैनिबलिज्म (Sexual Cannibalism) कहा. मेंढक जैसे उभयचर जीवों में कैनिबलिज्म आम है. लेकिन इसमें वयस्क नर छोटे बच्चों को खा जाते हैं. जैसे टैडपोल्स. लेकिन मादा किसी नर को खा जाए. ऐसा नजारा पहली बार सामने आया था. कई बार ऐसा भी होता है कि जब एक ही छोटे से जगह में ज्यादा उभयचर जीव आ जाते हैं, तो भी कैनिबलिज्म देखने को मिलता है. लेकिन टैडपोल्स का.

मादा के लिए अच्छी बात भी देखने को मिली…

वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर मादा मेंढक प्रजनन के लिए किसी नर को चुनती है. उसके साथ संबंध बनाती है. इसके बाद उसे लगता है कि नर ज्यादा परेशान कर रहा है, तो उसे खा लेती है. इससे एक फायदा ये होता है कि प्रजनन के बाद उसके शरीर को जिन जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत है, उसे मिल जाता है. यह प्राकृतिक चयन प्रक्रिया है. मादा मेंढक नर की आवाज पर यह चुन लेती हैं कि किसके साथ संबंध बनाना है, किसे खाना है.

Advertisements