दुर्ग: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी दौड़ते हुए नया रायपुर पहुंच रहे हैं. दुर्ग जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसी बारिश के बीच अभ्यर्थी ने नया रायपुर के लिए दौड़ शुरू की. अभ्यर्थी ने SI रिजल्ट जारी करने का टीशर्ट भी पहना हुआ है. एसआई भर्ती रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर युवक ने बताया कि “हम इससे ज्यादा और क्या करें. आप कैसे हमारी पीड़ा समझोगे. हम मरना चाहते हैं. इससे ज्यादा हम नहीं सह सकते.”
SI भर्ती रिजल्ट के लिए मैराथन: दुर्ग के राजेंद्र पार्क से नया रायपुर तूता तक दौड़ लगाने वाले अभ्यर्थी ने दौड़ लगाते हुए सरकार से निवेदन किया. युवक ने सरकार से अपील की कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए. युवक ने कहा भर्ती प्रक्रिया को 6 साल हो चुके हैं. आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं. कोर्ट में भी कोई मामला भी लंबित नहीं है, ऐसे में सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द रिजल्द जारी किया जाए.
6 साल से लटका एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट: छत्तीसगढ़ में साल 2018 में एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. जो साल 2024 तक पूरी नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. साल 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग तेज कर दी है. कभी मंत्री, विधायक, सासंदों से गुहार लगाने के साथ अब भगवान के दर पर भी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.