हरदोई में बारातियों को ले जा रही कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, कार चालक की हुई दर्दनाक मौत

हरदोई : जिले में पाली-भरखनी नहर मार्ग पर बारातियों को ले जा रही एक कार की ट्रैक्टर ट्राली से मेघपुर के पास भिड़ंत हो गई. जिसमें कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई बाराती घायल हुए हैं. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisement

पाली थाना क्षेत्र के धौरिलिया गांव निवासी उपदेश पुत्र गुड्डू की सोमवार शाम को बारात शाहजहांपुर जनपद के सीखमपुर गांव जा रही थी. बारात में सांडी खेड़ा गांव निवासी कुलदीप पुत्र राम सुशील की भी गाड़ी बुकिंग पर थी. कुलदीप अपनी कार में बारातियों को ले जा रहा था, पाली-भरखनी नहर मार्ग पर मेघपुर गांव के पास कुलदीप की कार और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई, जिससे कार पलट गई और चालक कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं बताया गया कि कार में सवार बाराती अन्नु, मोनू सहित चार लोगों को भी चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. घटना से मृतक के परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements