दो साल पहले नहर में डूब गई थी कार, अब निकली बाहर; दरवाजा खोलते ही दिखी खौफनाक चीज

ऋषिकेश में दो साल पहले एक पिता और उसका तीन साल का बेटा चीला शक्ति नहर में कार सहित डूब गए थे. दो साल तक दोनों की तलाश हई. लेकिन अब जाकर पुलिस ने कार को बरामद किया है. गंगानगर में रहने वाले एक पिता ने जानबूझकर कार को नहर में गिरा दिया था. दो साल से उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को हादसे के कुछ दिनों बाद ही बेटे का शव मिल गया था. लेकिन 32 वर्षिय शख्स का कुछ पता नहीं चल पाया था. अब जाकर एसडीआरएफ ने नहर से कार को बरामद किया है. जब उसका दरवाजा खोला गया तो टीम हैरान रह गई.

Advertisement1

हादसे के दो साल तक कार के साथ लापता हुआ शख्स नहीं मिला था. खोजी टीम ने भी हार मान ली थी. लेकिन इन दिनों चीला शक्ति नहर की मरम्मत का कार्य चल रहा है. ऐसे में नहर का पानी सूख गया है. जैसे ही पानी नीचे गया. लोगों की नजर एक कार पर पड़ी. ये वही कार थी, जिसकी दो साल से तलाश की जा रही थी. पुलिस ने जब इस कार का दरवाजा खोला तो उन्हें अंदर एक कंकाल मिला. ये उसी लापता शख्स का कंकाल बताया जा रहा है.

बात अगर इस हादसे की करें तो दो अप्रैल 2022 को अर्चित बंसल अपने तीन साल के बेटे राघव बंसल अपने घर से बाहर निकला था. इसके बाद उसने चीला नहर में कार गिरा दी थी. हादसे के बाद राघव का शव बरामद कर लिया गया था लेकिन कार और अर्चित का कोई पता नहीं चल पाया था. लेकिन अब जाकर दोनों को बरामद कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement