Left Banner
Right Banner

गाड़ी फंसी, मदद के लिए बुलाया और बदमाशों ने पूरी कार ही उड़ा दी

सहारनपुर : देवबंद थाना क्षेत्र में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां सहायता मांगने वाले एक व्यक्ति को बदमाशों ने धोखाधड़ी का शिकार बना लिया. मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज पुत्र नूर मोहम्मद अपने साथी नौशाद के साथ सफेद रंग की वैगनआर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DLSCU9588) से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे.

फिरोज ने बताया कि वह सहारनपुर रोड पर लियाकत नामक व्यक्ति के भेजे गए गूगल मैप लोकेशन के अनुसार रोहाना टोल के पास पहुंचा. इसी दौरान गूगल मैप ने खेतों के बीच से जाने वाला रास्ता दिखा दिया. रास्ता सुनसान और अंधेरा था . जब गाड़ी खेतों में फंस गई, तो फिरोज ने मदद के लिए राहगीरों को बुलाया.

कुछ देर बाद केटीएम ड्यूक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने तीसरे व्यक्ति को बुलाने की बात कही.थोड़ी देर बाद तीनों व्यक्ति आए और फिरोज और उनके साथी से गाड़ी को धक्का लगवाया.गाड़ी को हाईवे पर निकालने के बाद, बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए.

बाइक सवार दोनों व्यक्ति भी मौके से भाग गए. गाड़ी में फिरोज का मोबाइल फोन (Vivo 23 5G, गोल्डन रंग) और जियो का सिम कार्ड (नंबर 63956XXXXX) भी था।घटना की सूचना फिरोज ने तत्काल 112 पर दी और अब वह अपने परिजनों के साथ देवबंद थाने पहुंचे हैं.

उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.बदमाशों का सुराग लगाकर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगाफिरोज और उनके परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.इस घटना से स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement