महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खातेगांव में ट्रक से टकराई, मुंबई के दंपती की मौत

खातेगांव। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट परिवार की कार खातेगांव क्षेत्र में संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर बुधवार सुबह एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार मुंबई के दंपती की मौत हो गई जबकि उनके तीन रिश्तेदार घायल हो गए।

Advertisement

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

गंभीर चोट लगने से प्रशांत दवे, उनकी पत्नी हेमल दवे निवासी बोरिवली वेस्ट मुंबई की मौत हो गई। वहीं उनके रिश्तेदार ध्वनि, अंकित व एक बालिका घायल हो गए। इनको प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।

एयरबैग ने बचाई आगे वालों की जान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत व हेमल कार में पीछे की ओर बैठे थे। जो लोग आगे सवार थे उनकी जान एयरबैग व सीट बेल्ट की वजह से बच गई। प्रयागराज में स्नान के बाद मंगलवार को यह लोग ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में खातेगांव में कार हादसे का शिकार हो गई।

Advertisements