खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो चोरों ने एक ही कार को दो बार चुराया. एक बार तो मोहल्ले से और दूसरी बार पुलिस थाने से मामला ऐसा है कि 2 सितंबर को गुलमोहर निवासी प्रमेश अग्रवाल की स्विफ्ट डिजायर कार चोरी हो गई थी. कुछ दिन बाद 5 सितंबर को कार एक जगह खड़ी मिली. पुलिस उसे थाने ले आई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 8 दिन बाद कार थाने से ही चोरी हो गई. इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. थाने के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस ने उसकी पहचान जिशान उर्फ शबाब खान के रूप में की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जिशान को पंधाना रोड से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में जिशान ने बताया कि उसने अपने दोस्त तौहिद खान के साथ मिलकर कार चुराई थी. उन्हें गुलमोहर कॉलोनी में पानी की टंकी के पास कार की चाबी मिली थी. चाबी दबाते ही पास में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार का सायरन बज गया. इसके बाद उन लोगों ने कार को स्टार्ट कर वहां से दूर ले गए. फिर दोनों आरोपियों ने कार की आगे और पीछे की नंबर प्लेट को तोड़कर फेंक दिया. जिससे किसी को शक न हो. चालाकी से दोनों ने कार को वहां ही खड़ा कर दिया. मामला शांत होने के दो दिन बाद फिर आने का प्लान बनाया. पर जब ये लोग वहां आए तो कार वहां नहीं थी.इसके बाद दोनों ने वहां मौजूद लोगों से इसके बारे में पूछताछ की. तब उन्हे पता चला कि कार को पुलिस ले जा चुकी है. फिर उन्होंने कोतवाली थाने की रेकी शुरू कर दी. और मौका पाकर थाने से ही कार चुरा ली. फिर कार को ले जाकर एक जंगल में छिपा दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर कार बरामद कर ली. फिर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है.