जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर रिपोर्टिंग को लेकर केंद्र सरकार ने BBC की आलोचना की..

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में काम कर रही है और देश के अंदर और बाहर होने वाली हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है. इसी बीच भारत सरकार ने पहलगाम टेरर अटैक पर बीबीसी की कवरेज पर कड़ी आपत्ति जताई है और कंपनी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को पत्र लिखा.

दरअसल, बीबीसी ने ‘पाकिस्तान ने कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा किया निलंबित’ शीर्षक नाम से एक आर्टिकल में आतंकी हमले को ‘मिलिटेंट अटैक’ बताया था. इसी आर्टिकल पर आपत्ति जताते हुए भारत सरकार ने बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को पत्र लिखा है. और उनकी कवरेज को पक्षपातपूर्ण करार दिया है.

BBC की रिपोर्टिंग पर आगे भी रहेगी नजर

बीबीसी को लिखे एक औपचारिक पत्र में सरकार ने कहा कि विदेश मंत्रालय आगे भी बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नजर रखेगा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय के अंदर विदेश प्रचार और सार्वजनिक कूटनीति प्रभाग ने आतंकवादी हमले पर उनकी रिपोर्टिंग के संबंध में जैकी मार्टिन (भारत प्रमुख, बीबीसी) को देश की मजबूत भावनाओं के बारे में जानकारी दे दी है.

वहीं, पिछले हफ्ते बीबीसी पर छपे आर्टिकल में बीबीसी ने लिखा- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद तनाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने भारत को ‘जैसे को तैसे’ भाषा में जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई की.

ये घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही अमेरिकी सीनेट पैनल ने न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की थी, क्योंकि उसने अपनी रिपोर्ट में पहलगाम के आतंकवादियों को ‘मिलिटेंट’ बताया था.

अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की कमेटी ने हमलावरों को ‘मिलिटेंट’ और “बंदूकधारी” बताकर आतंकवादी हमले की गंभीरता को कम करने के लिए सरकार की आलोचना की.

एक्स पर एक पोस्ट में, अमेरिकी विदेश मामलों की कमेटी ने ‘मिलिटेंट’ शब्द को हटा दिया और उसकी जगह पर लाल रंग में ‘आतंकवादी’ लिख दिया था.

कमेटी ने एक्स पर लिखा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स (@nytimes) हमने इसे आपके लिए ठीक कर दिया है. ये स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला था. चाहे वह भारत हो या इजरायल, जब आतंकवाद की बात आती है तो न्यूयॉर्क टाइम्स वास्तविकता से दूर हो जाता है.’

Advertisements
Advertisement