उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस स्टेशन जो की अब उत्तर प्रदेश का सबसे सर्व सुविधा युक्त स्टेशन बन चुका है…
उत्तर प्रदेश:वाराणसी का बनारस स्टेशन पिछले 10 वर्षों से चल रहे कार्य जो की एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहा है बनारस स्टेशन पूर्वांचल का या कहे तो उत्तर प्रदेश का इकलौता स्टेशन हो गया है। जो साफ सफाई से लेकर सारी सुविधाओं में नंबर एक पर है,जहां पर वेटिंग हॉल,ऐसी अन्य सुविधा उपलब्ध है जहां पर ₹10 देकर आप 1 घंटे ठंडी हवा में रह सकते हैं तो वहीं साफ सफाई हर एक-एक घंटे पर होती रहती है। और स्टेशन परिसर में कहीं भी आपको गंदगी नजर नहीं आएगी। इसके साथ ही पूरे स्टेशन परिसर को हरा-भरा रखा गया है। वहीं नैरो गेज का लगा इंजन हमें भारतीय रेलवे के कालखंड को भी प्रदर्शित करता हुआ नजर आता है। इसके साथ ही यहां पर खेल गांव है,जहां छोटे बच्चों के लिए झूले लगे हुए हैं साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी एक गाड़ी पर की गई है। जो डबल डेकर बस की तरह दिखता है।
आपको बता दें कि बनारस स्टेशन अपने सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश का पहला सबसे सुरक्षित स्टेशन है। इस स्टेशन परिसर में ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत लकड़ी के खिलौने ब्लैक पॉटरी का स्टाल भी लगाया गया है। इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के तहत जरूरी दवाएं सस्ते दर पर उपलब्ध है। जिससे यात्रीयो की तबीयत अगर खराब हो जाए तो वह दवा ले सकतें हैं।