Vayam Bharat

जलवा बरकरार… कमलनाथ के हाथ ही होगी अमरवाड़ा उपचुनाव की बागडोर

भोपाल: लोकसभा चुनाव में करारी मात का सामना करने के बाद भी छिंदवाड़ा में फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जलवा बरकरार माना जा रहा है. कांग्रेस मुख्यालय ने उनकी क्षमताओं और योग्यताओं पर भरोसा रखते हुए अगले महीने होने वाले उप चुनाव की जिम्मेदारी कमलनाथ पर ही सौंपी है. इस चुनाव के लिए फ्री हैंड देते हुए इस उप चुनाव की रणनीति और भागदौड़ करने की लिए कहा है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. यहां 10 जुलाई को होने वाले चुनाव की पूरी कमान उनके हाथ ही होगी. कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें इस चुनाव की तैयारी के लिए फ्री हैंड देते हुए यहां की व्यवस्था संभालने के लिए कहा है. गोरतलब है कि अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के भाजपा में जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां 10 जुलाई को उप चुनाव कराने का ऐलान किया है.

नाथ पर भरोसा
लोकसभा चुनाव से पहले इस बात की लंबी चर्चा चली थी कि कमलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा के साथ जा रहे हैं. हालांकि बाद में यह कहानी खत्म हो गई. लेकिन चुनाव के दौरान भी यह संभावनाएं उछलती रहीं कि प्रदेश की इकलौती सीट लेकर नाथ भाजपा की तरफ जाने वाले हैं. चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद यह माना जा रहा था कि नाथ को पार्टी में शायद वह वजन न मिले, जिसके साथ वह अब बने रहे हैं. अब कांग्रेस हाई कमान के ताजा आदेश ने इन सारी संभावनाओं को नकार दिया है. यह भी कहा जाने लगा है कि अमरवाड़ा उपचुनाव के परफॉर्मेंस के साथ प्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ का नया दौर शुरू हो सकता है.

Advertisements