गूगल सर्च से नंबर मिलते ही शुरू होती थी ठगी, अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार

देशभर के धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, उज्जैन, काशी और हरिद्वार घूमने जा रहे श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रूम बुकिंग में ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रूम बुक करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करता था.

Advertisement

गोविंदगढ़ थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी अरबाज खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी बारौली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर होटल, जिम, आरो प्लांट आदि की तस्वीरें अपलोड की थीं और ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से ग्राहकों को रूम बुकिंग के लिए आकर्षित करता था.

ऐसे करता था ठगी का जाल तैयार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह धार्मिक और पर्यटन स्थलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को आकर्षक ऑफर और छूट का लालच देता था. वह खुद को होटल का कर्मचारी बताकर पीड़ितों से सिक्योरिटी मनी के रूप में एडवांस भुगतान मांगता था. गूगल पर रूम बुकिंग से संबंधित नंबर सर्च करने वाले यात्री जब इन फर्जी नंबरों पर कॉल करते, तो अरबाज 20 से ज्यादा रूम बुकिंग की बात करता और विश्वास जमाने के लिए QR कोड भेजता.

QR कोड से लेता था पेमेंट, फिर काटता था संपर्क

सहायक पुलिस निरीक्षक हीरा लाल ने बताया कि अरबाज लोगों को यकीन दिलाने के लिए UPI QR कोड का इस्तेमाल करता था, ताकि फ्रॉड की आशंका न हो. लेकिन एक बार पेमेंट मिलने के बाद वह पीड़ित से संपर्क तोड़ देता और बुकिंग से जुड़े सभी नंबर बंद कर देता था. न तो कोई रूम बुक होता था और न ही पैसे वापस मिलते थे.

पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, जांच जारी

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है, जिसमें ठगी से जुड़ी गतिविधियों के कई सबूत मिले हैं. पुलिस को शक है कि आरोपी के साथ और भी लोग इस गिरोह में शामिल हैं. अब पुलिस इन पहलुओं की जांच में जुटी है कि इससे पहले कितने लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं और पूरे देश में इसका नेटवर्क कितना फैला है.

सावधानी जरूरी: अगर आप धार्मिक स्थलों पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो किसी भी ऑनलाइन रूम बुकिंग से पहले होटल की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय ट्रैवल पोर्टल्स का ही इस्तेमाल करें. गूगल पर मिले अनजान नंबरों पर पेमेंट करने से बचें.

Advertisements