मुख्यमंत्री के अंदर सुपरनैचुरल पावर आ गई है – बिहार BJP प्रमुख ने नीतीश कुमार पर क्यों कसा तंज?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा का समापन शुक्रवार को पटना में हो गया. अपनी इस 2 महीने की यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने जिस तरीके से बिहार के सभी जिलों का दौरा किया है और वहां पर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है उसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) अप्रत्याशित रूप से आश्चर्यचकित है.

Advertisement

चुनावी वर्ष में नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिस तरीके से ताबड़तोड़ विकास को लेकर नई योजनाओं की घोषणा की है उसको लेकर डॉ दिलीप जायसवाल मुख्यमंत्री के मुरीद हो गए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान

इतना ही नहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को तो लगता है कि मुख्यमंत्री के अंदर कोई दैविक शक्ति या फिर कहे तो सुपरनैचुरल पावर आ गई है जिसका गुणगान उन्होंने शुक्रवार को एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

डॉ. दिलीप जायसवाल ने एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार की प्रशंसा में सभी सीमाओं को तोड़ दिया और कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा के दौरान बिहार में 40 मेडिकल कॉलेज, यानी कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा, वह दिखाता है कि नीतीश कुमार के अंदर दैविक शक्ति आ गई है.

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “यह कभी आप सोच सकते थे कि बिहार में 40 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. यह कोई मामूली बात नहीं है, ऐसा लगता है नीतीश कुमार में दैविक शक्ति आ गई है. कुछ तो है. ऐसा एक उनके अंदर दैविक शक्ति आ चुकी है. बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई है. मैं नीतीश कुमार को देखकर आश्चर्यचकित हूं. पूरे देश में मैं बिहार में जो प्रगति की स्पीड है वैसी नहीं देखी है. दैविक शक्ति नीतीश कुमार के साथ है. जो अच्छा काम करता है दैविक शक्ति उसके साथ होता है.”

Advertisements