पौधे पर बच्चे ने किया पेशाब, तिलमिला उठे बड़े भैया… छोटे भाई की ले ली जान

यूपी के सोनभद्र जिले में फूल के पौधे पर छोटे बच्चे का पेशाब करना दो भाइयों के बीच विवाद का कारण बन गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि बड़े भाई ने पत्नी और बच्चे संग मिलकर छोटे भाई की लाठी डंडों से पिटाई कर दी, जिसके वजह से भाई को गंभीर चोटें आईं. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर घटना के बाद आरोपी परिवार संग फरार हो गया.

Advertisement

मामला चोपन थाना क्षेत्र के बेलदहा गांव का बताया जा रहा है, जहां राजेंद्र और वीरेंद्र दो भाइओं में कारणों से आपस में नहीं बनती थी. इसी बीच घर के आंगन में लगे फूल के पौधे पर वीरेंद्र के छोटे बेटे ने लघुशंका कर दी. यह बड़े भाई के परिवार को अच्छा नहीं लगा. फिर क्या था बच्चे का विवाद बड़ों के बीच आ गया. मामला इतना बढ़ा कि बड़े भाई राजेंद्र, उनकी पत्नी और बच्चे ने लाठी-डंडे से वीरेंद्र को पीट दिया.

मारपीट की इस घटना में वीरेंद्र को गंभीर चोटें आईं. आरोप है कि बीच-बचाव करने आई छोटे भाई की पत्नी और बच्चों को भी पीटा गया. परिवार के लोग इलाज के लिए वीरेंद्र को चोपन सीएससी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र की मौत हो गई. इधरवीरेंद्र मौत की सूचना मिलते ही बड़ा भाई परिवार संग फरार हो गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि मृतका की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों को पड़कर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है की मारपीट के दौरान पिता भी बीच-बचाव के लिए गए थे, जहां बड़े भाई ने पिता को दूर रहने के लिए कह दिया.

तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

इस मामले में चोपन थाना के सीओ डॉ. चारू द्विवेदी ने बताया कि दो भाइयों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Advertisements