जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद बदला बच्चा, परिजनों ने की DNA टेस्ट की माग, CMHO ने दिए जांच के निर्देश

दमोह : जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की अदला-बदली का मामला सामने आया है.परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन देकर बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. सीएमएचओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, जबेरा ब्लॉक के ग्राम घाघरी निवासी धर्मेंद्र लोधी ने 18 जुलाई को अपनी पत्नी गंगा लोधी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था  सामान्य प्रसव संभव नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने सीजर ऑपरेशन किया.ऑपरेशन के बाद नवजात को लेकर विवाद शुरू हुआ.

 

पीड़ित धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि उसकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उसे यह नहीं बताया गया कि बेटा हुआ है या बेटी.नर्स ने नवजात को केवल दूर से दिखाया और फिर मशीन में रख दिया.रात करीब 11 बजे जब नवजात सौंपा गया तो वह एक दिव्यांग बच्ची थी.धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन थिएटर में एक अन्य महिला भी मौजूद थी, जो अस्पताल की कर्मचारी नहीं थी.

 

उन्हें संदेह है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बच्चा बदला गया है। पीड़ित दंपति ने भगवती कल्याण मानव संगठन के साथ मिलकर सिविल सर्जन, सीएमएचओ और एसपी से मामले की शिकायत की है.

Advertisements