Left Banner
Right Banner

दमोह के नौनिहाल प्यासे, आंगनबाड़ी में बूंद-बूंद पानी को तरसते बच्चे, सिस्टम बेखबर

दमोह : मझगवा के आंगनबाड़ी केंद्र में पीने के पानी की भारी परेशानी हैं यहां पर मासूम बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं जो यहाँ पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए आते हैं लेकिन यहां पर बिना पानी की सुविधा के भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.”

“यह आंगनबाड़ी भवन पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहा है.गर्मी के इस मौसम में पानी की अनुपलब्धता के कारण बच्चों को न तो पीने के लिए स्वच्छ जल मिल पा रहा है और न ही साफ-सफाई की व्यवस्था हो पा रही है.”

यहां पर “बच्चे आते हैं लेकिन पानी नहीं होने से खाना बनाना मुश्किल हो जाता है.हाथ धोने या टॉयलेट के लिए भी पानी नहीं है। कई बार बच्चों को वापस भेजना पड़ता है.

“यहाँ आने वाले नौ निहाल बच्चे, समाज के सबसे नाज़ुक वर्ग से आते हैं, पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। इससे न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकार की पोषण मिशन जैसी योजनाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

बच्चो के माता पिता का कहना हैं की “हमारे बच्चे यहाँ पढ़ने और खाने आते हैं, लेकिन पानी नहीं होने से कई बार बीमार पड़ जाते हैं। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.”

“सरकारी योजनाओं और बजट के बावजूद यदि आंगनबाड़ी जैसी बुनियादी संस्थाएं पानी जैसी ज़रूरी सुविधा से वंचित हैं, तो यह व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर कब और कैसे कार्रवाई करता है.”

Advertisements
Advertisement