कोरबा: नगर पालिक निगम में 10 वर्ष बाद सत्ता में आई भाजपा की महापौर संजूदेवी राजपूत ने गुरुवार को पहला बजट पेश किया. जिसमें 897 करोड़ 99.50 लाख रुपए व्यय का अनुमान रखा गया है. कोरबा शहर के विकास के लिए 8 अरब 97 करोड़ रुपए आने वाले 1 वर्षों के दौरान खर्च किए जाएंगे. कई तरह के छोटे बड़े काम प्रस्तावित किए गए हैं. निकाय चुनाव के बाद निगम में सत्तारूढ़ हुई भाजपा की पहली सामान्य सभा में महापौर समेत सभी 67 वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.
सत्ता पक्ष ने इसे खुशहाली वाला बजट बताया, तो विपक्ष ने इसे कॉपी पेस्ट करार देते हुए कुछ नया नहीं होने की बात कहकर कटाक्ष किया. बजट में न तो कोई नया कर (टैक्स) लगाया गया है और न किसी वर्तमान कर में वृद्धि की गई है. शहर विकास योजना और नगर उत्थान योजना के लिए 50-50 करोड़ खर्च किया जाएगा. सड़क, नाली, रोशनी, पेयजल, स्वच्छता, उद्यानों के निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण और तालाबों के जीर्णोद्धार पर जोर दिया गया है.
विकास के इन कार्यों पर रहा शहर सरकार का फोकस: नगर निगम के नए जवाहर सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट और वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया. महापौर ने बजट पेश करते कहा कि हर वार्ड के हर गली मोहल्ला में सीसी सड़क, नाली, सिवरेज का निर्माण एवं मरम्मत, सामुदायिक भवन, मंगल भवन, सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया जाएगा. वार्डों में नियमित शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी. छट्ठी, वैवाहिक और दशगात्र के कार्यक्रम में नि:शुल्क पानी टैंकर की व्यवस्था, किसी भी परिवार में निधन होने पर अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी की व्यवस्था कराई जाएगी.
मेयर ने कहा कि अमृत मिशन-टू (टू प्वाइंट जीरो) के लिए 10 करोड़ रुपये और टरसरी ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 10 करोड़ का प्रवधान रखा गया है. 165 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है. इसी तरह शहर से उत्सर्जित गीले कचरे के निपटान के लिए बायो गैस बनाने के लिए कंप्रेस्ट बायो गैस संयंत्र की स्थापना करने छत्तीसगढ़ बायो गैस प्राधिकरण गैस अथॉरिटी आफ इंडिया और नगर निगम के बीच एमओयू हो चुका है.
अप्पू गार्डन के निजीकरण पर नोंकझोंक : सदन में पहले सामान्य सभा में कुल 7 एजेंट रखे गए थे. बाद में एक एजेंडा और जोड़ा गया, ज्यादातर प्रस्ताव बहुमत से पारित किए गए. लेकिन दो प्रस्ताव बजट और विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) को निजी हाथ में सौंपने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. सभापति नूतन ठाकुर ने हाथ उठा कर प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में पार्षदों से राय लेने की व्यवस्था दी. इस पर दोनों प्रस्ताव के पक्ष में 50 और विपक्ष में 17 मत पत पड़े. बहुमत के आधार पर सभापति ने दोनों प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की.
बजट के प्रमुख बिंदू
नया ट्रांसपोर्ट नगर का अनुमोदन कर स्थापना
प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना
फल, सब्जी एवं स्नैक्स- स्वल्पाहार के लिए वेंडिंग जोन
महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को सिटी बस में फ्री ट्रांसपोर्टेशन
हाट बाजार मॉडल हाट बाजार बनेंगे
ठेला- गुमटी वालों को स्थाई जगह कराई जाएगी उपलब्ध
मुख्य मार्गो का पुनर्निर्माण, ओवहरब्रिज, फ्लाईओवहर का निर्माण
शहर को मिलेगा 25 करोड़ का इंडोर स्टेडियम: महापौर राजपूत ने अपने बजट में 25 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में परिसर में 25 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम का निर्माण का प्रवधान रखा है. इसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैंडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, जूडो कराटे कोर्ट, व्यू- गैलरी समेत अन्य इंडोर गेम की सुविधा होगी.
एक्सीडेंटल सभापति कहने पर जमकर हंगामा : सामान्य सभा में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब सत्ताधारी पार्टी के ही पार्षद अशोक चावलानी ने सभापति को एक्सीडेंटल कह दिया. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि किसी तरह से भाजपा ने हितानंद अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया और भाजपा के ही पार्षद बगावत कर नूतन सिंह ठाकुर को सभापति बन गए. इसे लेकर पार्टी में पहले ही रार चल रहा है. सामान्य सभा के दौरान वरिष्ठ नेता व पूर्व सभापति चावलानी ने चुटकी ले ली. हालांकि बाद में चावलानी ने सफाई दी और कहा कि उन्होंने इस शब्द का प्रयोग एक मुहावरे के तौर पर किया था. सभापति नूतन ने भी इसे हास्य परिहास का एक तरीका बताया.
केंद्र रेल, एयरपोर्ट बेच रही, संजू देवी गार्डन: सामान्य सभा और बजट पर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा “महापौर ने राज्य सरकार की कॉपी पेस्ट बजट को यहां प्रस्तुत कर दिया है. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का जिक्र किया गया है, पर अभी तक एक भी आवास नहीं बना है. तेंदू पत्ता, धान खरीदी बोनस का जिक्र किया गया है, शहरी क्षेत्र में कितने लोग धान और तेंदू पत्ता संग्रहण से जुड़े हैं, आप अंदाजा लगाया जा सकता है. कांग्रेस शासन के दौरान हुई साफ-सफाई, अप्पू गार्डन मनोरंजन के लिए है, उसको भी इन्होंने बेच दिया. अटल जी ने बालको को बेचा, भाजपा रेल, एयरपोर्ट बेच ही है और संजू देवी, गार्डन बेच रही हैं.”
मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता: मेयर संजूदेवी राजपूत ने कहा कि यह आम लोगों का बजट है. बिजली, सड़क, नाली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है. जर्जर गार्डन की मरम्मत होनी है. तालाबों का जीर्णोद्धार होना है, सामुदायिक भवनों का निर्माण होना है. कांग्रेस के 11 पार्षद ही बचे हैं, इसलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं. हसदेव महोत्सव के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.