सिरोही: जिले भर में आज गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह उमंग का माहौल देखा जा रहा है और गणेश प्रतिमाओं का ढोल नगाड़ों व जुलूस के साथ सभी क्षेत्र में जगह – जगह आगमन हुआ. इसी कड़ी में बात करें आबूरोड क्षेत्र की तो शहर और ग्रामीण अंचल में गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह दिखा और क्षेत्र के लोगों में विशेष कर इस बार पर्यावरण बचाव को लेकर इको फ्रेंडली गणपति की मूर्तियों की मांग बढ़ती हुई नजर आई. लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के बचाव को लेकर भी अहम भागीदारी निभाई.
यह प्रतिमाएं कुमार समाज की महिलाओं ने कई महीनो की मेहनत से सजाई गई है. पिछले कुछ दिनों से इन मूर्तियों की बिक्री बड़े स्तर पर जारी है. आज भी लोगों ने मुर्तियों की खरीदारी की. गणेश चतुर्थी के पर्व पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मार्गो पर ढोल- नगाड़ों के साथ “आयो रे गणपति आयो रे आयो रे गणपति आयो रे’ की गुंज पुरे क्षेत्र में सुनाई दी.
विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा जुलूस के साथ गणेश प्रतिमाओं का आगमन हुआ.शुभ मुहूर्त में साथ आज क्षेत्र में गणपति मूर्तियों की स्थापना की गई. घर-घर में पूजा अर्चना के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना का उत्साह देखने को मिला. वहीं गणेश मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम जारी है.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर अगले 10 दिनों तक कई विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. वही आपको बता दें की त्योहारों को देखते हुए उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एसडीएम ने आम जन के लिए गाइडलाइन जारी कर मूर्ति स्थापना और विसर्जन को लेकर अपनी सुरक्षा और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा भी अपराधियों की रोकथाम को लेकर लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है शहर थाना अधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि गांधीनगर जो क्षेत्र का सबसे बड़ा एरिया है यहां पर पूर्व में नगर पालिका की मांग पर पुलिस चौकी भूमि आवंटित की गई है. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही अस्थाई चौकी स्थापित करने की बात कही गई है. प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे है.