चोरी करने से नाकाम रहे शातिर चोर, गार्ड ने लाठी लेकर कॉलोनी के गलियों में जमकर दौड़ाया, ऐसे जान बचाकर भागे

राजधानी रायपुर स्थित एक कॉलोनी में चोरी करने घुसे चोरों को गार्ड ने जमकर दौड़ाया। जैसे-तैसे चोर कॉलोनी से भाग निकले। गार्ड की बहादुरी और सूझबूझ से कोई बड़ी वारदात होते-होते बचा। पूरा मामला मोवा इलाके का है। जहां चार चोर मुंह में कपड़ा बांधकर एक सोसाइटी के भीतर घुस गए। उनका सामना कॉलोनी के बहादुर गॉर्ड से हो गया। गॉर्ड ने डंडा लेकर चोरों को कॉलोनी के भीतर गलियों में जमकर दौड़ाया है। जिसके बाद चोर अपनी जान बचाते हुए भाग निकले।

Advertisement

इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है। इसमें चोर जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। चोरी करने की नीयत से चोर एक घर के पीछे से कंसर्टिना तार काटकर घर के पोर्च से होते हुए मेन गेट तक पहुंच गए थे। चोर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे थे, जिसे देखते ही गार्ड ने डंडा लेकर दौड़ाया और चोरों को भगाने में कामयाब रहे।

बता दें कि चोर जिसे रस्ते से घुसे थे, उसी रास्ते से भाग निकले। गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए चोरों का पीछा किया। सभी बदमाश बाउंड्री से कूदकर भाग निकले। कॉलोनी के लोगों ने गार्ड की बहादुरी की सराहना की। इसके साथ ही पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Advertisements