बंद हुई चरण पादुका योजना फिर होगी शुरू:सीएम साय बोले- मोदी की एक और गारंटी होगी पूरी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बंद हुई चरण पादुका योजना फिर से शुरू होगी। सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बहुत जल्द मोदी की एक और गारंटी पूरी होगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले 16-17 महीने में मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से हमारी सरकार ने जो भी वादे किए गए थे, उसे पूरा किया गया है। उसमें से एक और वादा चरण पादुका योजना पूरा होने जा रहा है।

गर्मी के दिनों में तेंदूपत्ता तोड़ने लोग जंगलों में जाते हैं, उनके पैरों में जूते-चप्पल भी नहीं होते है। जिसके कारण कई बार वे घटना के शिकार भी हो जाते हैं। इससे बचने के लिए हमारी सरकार ने चरण पादुका योजना की शुरुआत की थी, लेकिन बीच में कांग्रेस की सरकार में इसे बंद कर दिया था। अब उसे फिर से शुरू कर रहे हैं।

चरण पादुका नहीं ये कमीशन पादुका- दीपक बैज

सरकार द्वारा फिर से इस योजना को शुरू करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चरण पादुका योजना भारतीय जनता पार्टी की सबसे पसंदीदा योजना बन गई है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि तेंदूपत्ता तोड़ने वाले गरीब आदिवासियों को जो जूता बांटा जाता है उसमें विभाग और सरकार को तगड़ा कमीशन मिलता है।

यह देखा गया है कि गरीब आदिवासियों को जूता दिया जाता है, उसमें एक पैर में 8 नंबर का जूता तो दूसरे पैर में 9 नंबर का जूता मिलता है। प्रदेश में 15 साल में हमने कमीशन का खेल देखा है। जब हमारी सरकार आई तो हम लोगों ने इस योजना को सीधा बंद कर दिया था और बोनस के रूप में हितग्राहियों के खाते में बोनस के रूप में पैसा दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज।

दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने कमीशन खाने के लिए फिर इस योजना को शुरू कर रही है। इसका मतलब कुल मिलकर आदिवासियों के नाम से एक मोटी गाढ़ी कमाई को लूटने का जरिया इस सरकार ने बना लिया है और उसके लिए फिर से नई दुकान खोल दी है।

 

 

Advertisements
Advertisement