Vayam Bharat

कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध खाद्य अधिकारियों की ली बैठक

जशपुरनगर 06 नवम्बर 2024/कलेक्टर  रोहित व्यास ने विगत दिवस खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एंव नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक की संयुक्त बैठक लेकर आगामी खरीफ वर्ष में धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग के कार्य के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व सभी उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कराने एवं केन्द्र समिति स्तर से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

कलेक्टर ने जिले की 24 समितियों में से 23 समितियों में माइको ए.टी.एम. प्रारंभ कर धान विक्रय करने वाले किसानों को 5000 रूपये तक का भुगतान समिति में ही कराये के लिए कहा तथा जिले में छ.ग. राज्य सहकारी ग्रामीण बैंक की संचालित तीनों शाखाओं में किसानों को भुगतान हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध रखने, कृषकों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारी समिति एंव नोडल अधिकारी अपैक्स को दिये गये।

नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि बगीचा में बैंक की नवीन शाखा

आगामी 15 के भीतर संचालित की जाएगी। जिससे उस क्षेत्र के कृषकों को भुगतान हेतु अन्यत्र नहीं जाना होगा। धान खरीदी के दौरान पर्याप्त मात्रा में नये एवं पुराने बारदाने की उपलब्धता रखने एवं खरीदी के पूर्व सभी समितियों में ट्रयन रन पूर्ण कराने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी को दिये गये। साथ ही अन्य राज्य आने वाले अवैध धान पर रोक लगाने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित करने एवं धान उपार्जन के दौरान धान उपार्जन केन्द्रों हेतु दल गठित कर सतत निगरानी करने के दिए निर्देश

Advertisements