जशपुर 15 नवम्बर 24/ विगत दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस “माटी के वीर” पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कलेक्टर रोहित व्यास ने आम नागरिकों, स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण, सम्मानित अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव दिवस का यह भव्य कार्यक्रम सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा, इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से देकर कार्यकम को सफल बनाया है. कार्यक्रम के आयोजन में सभी अधिकारी कर्मचारी, स्वयंसेवक और सहयोगी सदस्य जुड़े थे, उनका हम दिल से धन्यवाद करते हैं. आपके अथक प्रयासों और सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
साथ ही, हम सभी उपस्थित नागरिकों का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया.