पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इंडियन मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को लेकर कहा कि ये “एक शुरुआत” है. उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान अतीत को पीछे छोड़कर एनर्जी, क्लाइमेट चेंज जैसी फ्यूचर की समस्याओं से निपटेंगे. नवाज शरीफ ने कहा कि हमें वहीं से शुरुआत करनी चाहिए, जहां हमने छोड़ा था. पिछले 75 साल ऐसे ही बीत गए. अब 75 और साल बर्बाद न करें.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि शांति प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए. लिहाजा दोनों पक्षों को बैठकर गंभीरता से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते, हमें अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए.
नवाज शरीफ ने किया वाजपेयी का जिक्र
बातचीत के दौरान नवाज शरीफ ने कहा कि अतीत में मत जाओ, भविष्य को देखो, अतीत में ऐसी चीजें हुई हैं, जो नहीं होनी चाहिए थीं. भविष्य में बहुत संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत में बिजली की कमी थी, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे पाकिस्तान से बिजली खरीदने के लिए बुलाया था.
पीएम मोदी को लेकर ये बोले नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि पीएम मोदी हमसे मिलने रावलपिंडी आए, ये एक सुखद आश्चर्य की तरह था. उन्होंने मेरी मां के साथ भी काफी देर तक बातचीत की थी. ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं थी.
‘भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच रिश्ते बहुत बढ़िया’
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि मेरे पिता के पासपोर्ट में उनका जन्मस्थान अमृतसर (पंजाब) लिखा है. हम (भारत-पाकिस्तान) एक ही संस्कृति, परंपरा, भाषा, भोजन साझा करते हैं. मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि हमारे रिश्ते में एक लंबा विराम (लॉन्ग पॉज) आ गया. भले ही लीडर्स के बीच अच्छा व्यवहार न हो, लेकिन लोगों के बीच रिश्ता बहुत बढ़िया है.
इमरान खान पर फोड़ा ठीकरा
इमरान खान को लेकर नवाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसने भारत के साथ संबंधों को खराब कर दिया. नेताओं को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना तो दूर, ऐसा सोचना भी नहीं चाहिए.